जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न
खण्डवा 9 जनवरी, 2017 - जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 9 जनवरी को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर व्दारा समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई । कलेक्टर व्दारा परिवार कल्याण में शहरी क्षेत्र की कम उपलब्धि पर सिविल सर्जन व नोडल अधिकारी को निर्देश दिये किं शहर क्षेत्र में परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिए जागरूकता शिविर लगाकर लक्ष्य पूर्ति करें । साथ ही परिवार कल्याण के अस्थायी साधनों के लिए अधिक से अधिक योग्य दम्पत्ति को प्रेरित करें ।
कलेक्टर व्दारा नवजात गहन शिशु इकाई व एनीमिक महिलाओं का उपचार संबंधी सभी बी.एम.ओ. व सिविल सर्जन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये किं ऐसे सभी क्षेत्र जहां एनीमिक महिलायें अधिक है, उन्हें चिन्हांकन कर प्राथमिकता से उनका उचित इलाज कराना सुनिश्चित करें । बैठक में मलेरिया, कुष्ठ, अंधत्व निवारण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई । महिला एवं बाल विकास से उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर उदय से भारत उदय अभियान के तहत् मरीजों को चिन्हांकित कर 15 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र में भेजें साथ ही नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र को निर्देश दिये कि ऐसे क्षेत्र में केम्प लगाकर मरीजों का परीक्षण कर उन्हें सूचिबद्ध करें ताकि 15 जनवरी को उनका इलाज किया जा सकें । बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, डॉ. सुभाष जैन, डीएचओ डॉ. एन. के. सेठिया सभी बी.एम.ओ. परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, बीपीएम. बी.सी.एम. उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment