Monday, 9 January 2017

15 जनवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

15 जनवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
षिविर में गंभीर बीमारी से चयनित पीड़ित मरीजों का किया जायेगा उपचार

खण्डवा  9 जनवरी, 2017 - मध्यप्रदेश शासन व्दारा जिला स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जिला अस्पताल खण्डवा में दिनंाक 15 जनवरी को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जावेगा। जिसमें सी.एच.एल. अस्पताल इन्दौर, ग्रेटर कैलाश अस्पताल इन्दौर, भंडारी अस्पताल इन्दौर, मैदान्ता अस्पताल इन्दौर, ओर्चिट अस्पताल जलगांव, श्री अरविन्दो अस्पताल इन्दौर के विशेषज्ञ चिकित्सा दलों के साथ ही कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर मुम्बई व्दारा सेवायें दी जावेगी।  बीमारियों से ग्रसित मरीजों का जिला स्तर पर ही इलाज हेतु प्रकरण तैयार कर संबंधित अस्पातालों में निःशुल्क उपचार हेतु भेजा जावेगा। 
 शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् चिन्हित बीमारियों से पीड़ित 18 वर्ष तक के बच्चों को आर.बी.एस. के मोबाईल हेल्थ टीम व्दारा चिन्हित किया जावेगा । हृदय रोग व अन्य जन्मजात विकृति या चिन्हित अन्य बीमारी तथा राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत् बी.पी.एल. परिवार के सदस्यों को चिन्हित गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए ब्लॉक स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी के पास अपना पंजीयन कराना होगा । खण्ड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से ऐसे हितग्राहियों को 15 जनवरी 2017 को जिला अस्पताल में लाने के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था रहेगी ।
राज्य/जिला बीमारी सहायता निधि के तहत् बी.पी.एल. परिवार के लिए चिन्हित बीमारियों के नाम कैंसर सर्जरी, कीमोथेरेपी रेडियोथेरेपी (2) रीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रान्सप्लांटेशन (3) हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट (4) घुटने का बदलना (5) सिर की चोट जिसमें ऑपरेशन की आवश्यक हो (6) स्पाइनल सर्जरी (7) रेटिनल डिटेचमेंट (8) प्रसवोत्तर जटिलताये (9) हृदय सर्जरी (10) वक्ष रोग शल्य क्रिया (11) ब्रेन सर्जरी (12) न्यूरो सर्जरी (13) एम.डी.आर. (14) पेस मेकर (15) वेसकुलर सर्जरी (16) कंजेनेण्टल मेलफार्ममेशन (17) एप्लास्टिक एनीमिया (18) बर्न एण्ड पोस्ट बर्न कन्डकर (19) क्रानिल रीनल डिसिसेस हीमो डायलीसिस (20) स्वाईन फ्लू (सी कैटेगरी) तथा आर.बी.एस.के. के तहत् ए.पी.एल. व बी.पीएल परिवारों के जन्म से 18 वर्ष तक ऐसे बच्चे जो जन्मजात विकृति से संबंधित बीमारी के है इन्हे चिन्हित कर इनका उपचार कराया जाना है नूयूरल टयूब डिफेक्ट, जन्मजात हृदय रोग, जन्मजात बेहरापन, जन्मजात मोतीयाबिंद, डवलपमेंट डिस्प्लेसिया हिप, क्लब फुट, भेंगापन, नाक कान गले संबंधी जन्मजात बीमारी के मरीजों की जांच कर उनका निःशुल्क उपचार किया जावेगा। 

No comments:

Post a Comment