AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 9 December 2016

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् चिकित्सक दल ग्रामीण क्षेत्र में रवाना

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् चिकित्सक दल ग्रामीण क्षेत्र में रवाना 

खण्डवा 9 दिसम्बर, 2016 - प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं देने के लिए सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर से हरी झण्डी दिखाकर चिकित्सक दल को रवाना किया। इस अवसर पर डी.एच.ओ. डॉ. एन.के. सेठिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डुडवे, डीपीएम डॉ. शिवराजसिंह चौहान भी उपस्थित थे। इन निजि चिकित्सकों में  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांव माखन में डॉ. आस्था उबूजा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा डॉ. कीर्ति श्रीमाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में डॉ. अर्पिता अत्रीवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी में डॉ. भावना अत्रीवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद रेणु सोनी व्दारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाऐं दी जायेगी । 

No comments:

Post a Comment