श्रम विभाग में भी लागू होगी केषलेस व्यवस्था
खण्डवा 9 दिसम्बर, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक के निर्देष पर केषलेस व्यवस्था के संबंध में प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों से कार्यरत श्रमिकों का पंजीयन एवं नवीनीकरण, 31 दिसम्बर तक जिले को शौचमुक्त के संबंध में शहर के व्यापारी बंधुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बी.एस.डब्ल्यु. विद्यार्थी, पेरालिगल वालेटिंयर्स, ठेकेदारों एवं संस्थान मालिकों की बैठक ली गई। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित करने में प्रषासन से सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में श्रम विभाग, आर.ई.एस., नगर निगम, लीड बैंक मेंनेजर, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, थर्मल पॉवर, एल एण्ड टी पॉवर मूंदी के अधिकारी एवं ठेकेदार तथा अनेक संगठन के अधिकारीगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment