ओपन स्कूल एवं मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं अब 13 दिसम्बर को
खण्डवा 9 दिसम्बर, 2016 - मध्यप्रदेष शासन द्वारा मिलाद-उन-नबी का पूर्व घोषित अवकाष 13 दिसम्बर को निरस्त कर 12 दिसम्बर घोषित किया गया है। इस उद्देष्य से ओपन स्कूल परम्परागत ‘‘रूक जाना नहीं‘‘ योजना का तृतीय चरण एवं मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं जो कि 12 दिसम्बर सोमवार को निर्धारित थी अब वे समस्त परीक्षाएं एवं प्रष्न पत्र 13 दिसम्बर मंगलवार को पूर्व निर्धारित समय एवं स्थान पर आयोजित की जायेगी।
No comments:
Post a Comment