Thursday, 10 November 2016

अब बस यात्रियों को देना पड़ेगा प्रिन्टेड टिकिट

अब बस यात्रियों को देना पड़ेगा प्रिन्टेड टिकिट 

खण्डवा 10 नवम्बर, 2016 -  मध्यप्रदेष शासन परिवहन विभाग के निर्देष अनुसार खण्डवा जिले के सभी बस मालिकों को भी निर्देष दिए गए है कि वे उनकी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को दिए जाने वाले टिकिटो पर विस्तृत जानकारी अंकित करायें। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील गौड़ ने बताया कि यात्रियों को दिए जाने वाले टिकिट पर बस कम्पनी का नाम, वाहन क्रमांक, मार्ग की दूरी  व किराये की राषि जैसी जानकारियां अंकित होना चाहिए ऐसा न होने पर संबंधित वाहन स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment