Thursday, 10 November 2016

नवजात षिषु बाल संरक्षण संस्था को सौंपी जायेगी

नवजात षिषु बाल संरक्षण संस्था को सौंपी जायेगी

खण्डवा 10 नवम्बर, 2016 - गत दिनों लेडी बटलर अस्पताल में एक 15 वर्षीय अविवाहित किषोरी द्वारा बालिका को जन्म दिया गया था। इस नवजात षिषु का स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया गया है तथा नवजात बालिका अब पूर्णतः स्वस्थ्य है। इस नवजात बालिका को अब मान्यता प्राप्त बाल संरक्षण संस्था को सौंपा जायेगा। जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा आवष्यक कार्यवाही की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment