AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 2 November 2016

अपराधी विषाल एक वर्ष के लिए जिला बदर

अपराधी विषाल एक वर्ष के लिए जिला बदर

खण्डवा 2 नवम्बर, 2016 -  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने पुलिस अधीक्षक खण्डवा से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर नागर गली पड़ावा खण्डवा निवासी अपराधी विषाल उर्फ छोटू पिता लक्ष्मण सिंह ठाकुर को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेष जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि इस अपराधी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज थे। जिला बदर की एक वर्ष की अवधि में यह अपराधी न केवल खण्डवा जिले बल्कि पड़ोसी जिलों बुरहानपुर , खरगोन, इंदौर, देवास, हरदा व बैतूल की सीमा में भी प्रवेष नही कर सकेगा। 

No comments:

Post a Comment