AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 2 November 2016

रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति की अनुषंसा की

रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति की अनुषंसा की

खण्डवा 2 नवम्बर, 2016 - मनरेगा योजनांतर्गत सभी ग्राम पंचायतों द्वारा जारी जॉबकार्डो का सत्यापन किया जा रहा है। इस कार्यवाही में लापरवाही बरतनें पर जिले की 6 ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायकों के विरूद्ध पद से पृथक करने एवं पंचायत सचिवों के आहरण संवितरण अधिकार प्रतिबंधित करने के लिए जनपद पंचायत खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल.एल. पुरोहित ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अनुरोध किया है। जिन ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों के आहरण संवितरण अधिकार प्रतिबंधित करने के लिए लिखा गया है उनमें आमोदा, जामली सैयद, तिरंदाजपुर, ढोढ़वाड़ा व अटूट भिकारी के सचिव शामिल है। इसके अलावा जामली सैयद की रोजगार सहायक कविता चौहान , तिरंदाजपुर के विषाल वाड़िया, दोदवाड़ा के तोसीन खान,एवं अटूट भिकारी के इंदर सिंह सोलंकी की संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने के लिए भी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखा गया है। 

No comments:

Post a Comment