Thursday, 6 October 2016

अपराधी से बंधपत्र भरवाने के आदेष

अपराधी से बंधपत्र भरवाने के आदेष

खण्डवा 6 अक्टूबर 2016 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने अपराधी सद्दाम पिता मंसूर निवासी षिक्षक नगर खण्डवा की आपराधिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक की अनुषंसा पर सद्दाम से इस आषय का बंध पत्र भरवाकर कर 3 दिवस में प्रस्तुत करने के आदेष जारी किये है कि ‘‘भविष्य में वह किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं होगा।‘‘ आदेष जारी होने की तिथि से आगामी 6 माह तक सद्दाम को प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे मोघट रोड थाना खण्डवा में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना होगी। 

No comments:

Post a Comment