तेल विक्रेताओं व होटलों से लिए खाद्य पदार्थो के नमूने
खण्डवा 6 अक्टूबर 2016 - खाद्य एवं औषधि प्रषासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राधेष्याम गोले व श्री के.एस. सोलंकी ने गुरूवार को खण्डवा शहर के तेल विक्रेताआंे व होटलों से खाद्य पदार्थो के नमूने लिये जो कि प्रयोगषाला में परीक्षणों के लिए भेजे जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों की गुरूवार को जांच की गई उनमें इतवारा बाजार स्थित साई कृपा संस्थान से सोयाबीन का तेल व पॉम ऑयल का नमूना लिया गया, जबकि आषीष ट्रेडर्स से सोयाबीन तेल, अग्रवाल होटल मेडिकल चौक खण्डवा से मावा कतली का नमूना लिया गया। ये सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगषाला भोपाल भेजे जा रहे है, जांच में अमानक पाये जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment