Monday, 12 September 2016

विद्यार्थियों को स्कूल जाने हेतु बस किराये में मिलेगी 30 प्रतिषत की छूट

विद्यार्थियों को स्कूल जाने हेतु बस किराये में मिलेगी 30 प्रतिषत की छूट
कलेक्टर श्रीमती नायक ने छात्राआंे को बस से स्कूल तक पहॅुंचाने के दिए निर्देष

खण्डवा 12 सितम्बर 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील गौड़ को निर्देष देकर जिले में यह व्यवस्था लागू करवाई है कि स्कूली छात्राओं को यदि बस से पास के गांव स्थित स्कूल जाना पड़ता है तो बस चालक व परिचालक यह कोषिष करंे कि छात्रा को स्कूल के पास तक छोड़े, ताकि उसे स्कूल जाने में कम से कम परेषानी हो। इसके अलावा उन्होंने आरटीओ के माध्यम से जिले में यह व्यवस्था भी लागू करवाई है कि सभी विद्यार्थियों को उनके गांव से स्कूल जाने के लिए यदि बस का सहारा लेना पड़ता है तो विद्यार्थियों को बस के किराये में कम से कम 30 प्रतिषत की छूट भी दी जाये। इस संबंध में आरटीओ श्री गौड़ ने सभी बस ऑपरेटरों को निर्देष दिए है कि वे इस आदेष का पालन करने के लिए अपने चालक व परिचालकों को निर्देष दें। 
आरटीओ श्री गौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों को बस यात्रा के दौरान पहचान संबंधी कोई परेषानी न आये इसके लिए परिवहन कार्यालय द्वारा विद्यालय के प्राचार्य व आरटीओ के हस्ताक्षरयुक्त परिचय पत्र स्कूल के माध्यम से वितरित कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन निर्देषों का पालन न करने वाले बस ऑपरेटर व चालक परिचालकों की षिकायत आने पर संबंधी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment