Wednesday, 3 August 2016

तकनीकी षिक्षा एवं कौषल विभाग मंत्री श्री जोषी आज मंूदी आयेंगे

तकनीकी षिक्षा एवं कौषल विभाग मंत्री श्री जोषी आज मंूदी आयेंगे 

खण्डवा 3 अगस्त, 2016 - प्रदेष के तकनीकी षिक्षा एवं कौषल विभाग, स्कूल षिक्षा एवं श्रम विभाग मंत्री श्री दीपक जोषी 4 अगस्त को मून्दी आई.टी.आई. भवन का लोकर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तकनीकी षिक्षा एवं कौषल विभाग मंत्री श्री जोषी 4 अगस्त को प्रातः 11 बजे इंदौर से खण्डवा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 1ः45 बजे मूंदी आकर वहां आई.टी.आई. भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह देवास के लिए प्रस्थान करेंगे। 

No comments:

Post a Comment