हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
खण्डवा 3 अगस्त, 2016 - स्वतंत्रता दिवस आगामी 15 अगस्त को हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। देष की आजादी की वर्षगांठ के आयोजन की तैयारियों के लिए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं की जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल व एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा सहित विभिन्न जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने निर्देष दिए कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विषिष्ट व्यक्तियों को निमंत्रण पत्र देकर ससम्मान कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए तथा उनके कार्यक्रम स्थल पर बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि भविष्य के लिए यह भी प्रयास किया जाए कि विषिष्ट व्यक्तियों व अन्य गणमान्य नागरिकों को ईमेल के माध्यम से भी कार्ड भेजे जाए इसके लिए संबंधितों के ईमेल एड्रेस अभी से संकलित किए जाए। बैठक में तय किया गया कि परेड की रिहर्सल 5 अगस्त से प्रारंभ होगी। फाईनल रिहर्सल 13 अगस्त को प्रातः 8 बजे से होगी। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। सभी कार्यक्रम देष भक्ति से ओतप्रोत हो यह सुनिष्चित किया जायेगा। विद्यार्थियों को स्कूलों में मिष्ठान वितरण की जिम्मेदारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कोठारे को दी गई। कलेक्टर श्रीमती नायक ने निर्देष दिए कि सभी शासकीय कार्यालयों व महत्वपूर्ण सार्वजनिक भवनों पर ध्वजारोहरण व लाईटिंग की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। बैठक में बताया गया कि सभी शासकीय कार्यालयो में प्रातः 8 बजे से पूर्व ध्वजारोहरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा तथा प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण होगा। मुख्य कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे द्वारा ध्वजारोहरण किया जाएगा। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रातः 7 बजे से प्रभात फेरी आयोजित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment