AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 5 August 2016

प्याज की खुली नीलामी के लिए आवेदन आमंत्रित करें

प्याज की खुली नीलामी के लिए आवेदन आमंत्रित करें 

खण्डवा 4 अगस्त,2016 - मध्यप्रदेष शासन के निर्देषानुसार खण्डवा जिले में उपार्जित प्याज पंधाना रोड में पवन गोदाम, कास्लीवाल गोदाम, कावेरी गोदाम, पांझारिया में प्रगति गोदाम और इन्दौर रोड पर राधा वेयर हाऊस, यषवंत गोदाम, सुभाष गोदाम, रूचि गोदाम, लक्ष्मी गोदाम, एस.के. गोदाम में भण्डारित प्याज की खुली नीलामी की जाना है। जिला विपणन अधिकारी श्री श्याम मिश्रा ने बताया कि प्याज की खुली नीलामी के लिए संबंधित गोदाम में सम्पर्क कर सकते है। प्याज क्रय करने के इच्छुक व्यक्ति बोली लगाकर अधिकतम प्राप्त बोली पर गोदाम में भंडारित पूर्ण मात्रा बगैर छटाई के खरीद सकते हैं। नीलामी की न्यूनतम दर 2 रूपये प्रति किलो रखी गई है। बोली लगाने से पूर्व बोली लगाने वाले व्यापारी, फर्म व व्यक्ति को गोदाम पर ही न्यूनतम नियत राषि की 50 प्रतिषत राषि रूपये 1 प्रति किलो नगद जमा करनी होगी, तभी वह बोली लगाने के पात्र होंगे। अधिकतम बोली लगाने वाले को गोदाम की सम्पूर्ण शेषतम मात्रा की पूर्ण राषि अगले कार्यवाही दिवस पर विपणन संघ के जिला कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। राषि जमा कराने के तीन दिवस के अंदर क्रेता पार्टी का पूर्ण मात्रा का परिदान लेना अनिवार्य रहेगा। इस नियत अवधि में वृद्धि करना आवष्यक होने पर गठित समिति निर्णय लेगी। नियम समय में परिदान न लेने पर बोलीकर्ता की जमा 1 रूपये प्रति किलोग्राम की राषि जब्त कर संबंधित गोदाम के प्याज का पुनः विक्रय किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment