आकाषीय बिजली गिरने पर ये उपाय करें
खण्डवा 4 अगस्त, 2016 - राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नागरिकों को समझाइष दी गई है कि आकाषीय बिजली गिरने की आषंका की स्थिति में उन्हें बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहना चाहिए तथा लेडलाईन , टेलीफोन का भी उपयोग उस समय उपयोग नही करना चाहिए। नागरिकों को उस दौरान खिड़की , दरवाजे, बारामदे व छत से दूर रहना चाहिए। आकाषीय बिजली गिरने की आषंका होने पर बिजली की सुचालक वस्तुओं जैसे की लोहे का पाईप, नल, आदि से दूर रहे। इसके साथ ही घर से बाहर होने की स्थिति में ऊंचे वृक्षों , ऊॅंची इमारतो , विद्युत या टेलीफोन के खम्बों के पास खड़े न रहे बल्कि इनसे दूर हो जाये। साथ ही खुली छत वाले वाहनो की सवारी न करे। आकाष में बिजली चमकने के दौरान यदि सिर के बाल खड़े हो जाये और त्वचा में झुनझुनी होने लगे तो फोरन नीचे झूककर कान बंद कर लें, क्योंकि यह इस बात का सूचक है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है। आकाषीय बिजली का झटका लगने पर पीडि़त व्यक्ति को कृत्रिम सांस देनी चाहिए तथा उसे निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर विधिवत उपचार कराना चाहिए।
No comments:
Post a Comment