Tuesday, 12 July 2016

बेटियों की उच्च शिक्षा और विवाह में मददगार सिद्ध होगी ‘‘सुकन्या समृद्धि योजना‘‘

बेटियों की उच्च शिक्षा और विवाह में मददगार सिद्ध होगी ‘‘सुकन्या समृद्धि योजना‘‘ 

खण्डवा 12 जुलाई, 2016 - डाकघर में बेटियों के लिये सुकन्या समृद्धि योजना संचालित है। यह योजना बेटियों के भविष्य का एक सुदृृढ आधार बनेगी। यदि माता-पिता योजना के तहत बेटियों का खाता खुलवाते है तो बेटी की उच्च शिक्षा एवं विवाह आदि दायित्व का आसानी से निर्वहन कर सकेंगे। योजना का मुख्य उद््देश्य बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है। इस अनोखी योजना में खाता खुलवाना और इसके फायदे लेना बड़ा ही आसान है। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे शासन की इस योजना में राषि जमा कर अपनी बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनायें। 
“सुकन्या समृद्धि योजना‘‘ में खाता किसी भी डाकघर अथवा अधिकृत बैंक शाखा में खुलवाया जा सकता है। बेटी के जन्म के समय या फिर 10 साल की उम्र तक यह खाता खुलवाया जा सकता है। खाता खुलवाने के समय कम से कम 1000 रूपए और एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रूपए जमा करवा सकते है। इसके लिये बालिका की जन्म तिथि का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। शासन द्वारा समय-समय पर अधिसूचित दर से चक्रवृद्धि ब्याज खाते में देय होगी। इस खाते को देशभर में कहीं भी स्थानांतरित करवा सकते है। खाता बेटी के 21 वर्ष पूरे होने के बाद ही परिपक्व होगा। बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर खाताधारक जमा राशि का 50 प्रतिशत बेटी की शिक्षा अथवा शादी के लिए निकलवा सकता हैं। ऐसा इसलिए किया गया है कि अभिभावक बेटी की शादी 18 साल से पहले ना करें। खाते में जमा सम्पूर्ण राशि और ब्याज की रकम को खाते के 21 साल होने पर निकाली जा सकती है।

No comments:

Post a Comment