दो बीज विक्रेताआंे के लायसेंस निरस्त
खण्डवा 12 जुलाई, 2016 - उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने बताया कि बीज विक्रेता कृष्णा एग्रो एजेंसी भवानी माता रोड खण्डवा एवं नर्मदा सेल्स खेडी, तहसील खालवा के बीज विक्रय लायसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही प्रमुख सचिव कृषि विभाग द्वारा दिए गए निर्देषों के क्रम में की गई है।
No comments:
Post a Comment