‘‘खण्ड स्तरीय अधिकारी अनुमति लेकर ही जिला मुख्यालय पर आयें‘‘
टीएल मीटिंग में कलेक्टर श्रीमती नायक ने दिए निर्देष
खण्डवा 6 जून, 2016 - तहसील व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को जिला स्तर की बैठकों में आने की जरूरत न पड़े इसके लिए वीडियों कांफेंसिंग सुविधा को बढ़ाया जाये। कलेक्ट्रेट में प्रत्येक सप्ताह होने वाली टीएल मीटिंग एवं अन्य बैठकों के साथ साथ जिला अधिकारियों द्वारा भी जिला स्तर पर अपने विभागीय विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की जो बैठकें आयोजित की जाती है वे अब वीडियों कांफें्रसिंग के माध्यम से ही होगी। यह निर्देष नवागत कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अपनी पहली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना , जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, सभी एसडीएम , तहसीलदार व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
तहसील व खण्ड स्तरीय अधिकारियों की वीडियों कांफ्रंेसिंग के माध्यम से ली जायेगी बैठक
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि तहसील व खण्डस्तरीय अधिकारियों के जिले की बैठकों से आने से उनके अन्य विभागीय दायित्व बाधित होते है तथा जो ग्रामीणजन पंचायतों से तहसील व खण्डस्तरीय कार्यालयों में अपने कार्यो से आते है वे अनावष्यक परेषान होते है। कलेक्टर श्रीमती नायक ने ई गवर्नेस के जिला प्रबंधक को निर्देष दिए कि एक सप्ताह में सभी तहसीलों से जिला कार्यालयों को स्वान नेटवर्क व वीडियों कांफें्रसिंग सुविधा से जोड़ने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड व तहसील स्तरीय अधिकारी कलेक्टर से अनुमति लेकर ही जिला मुख्यालय आयें।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने सभी जिला अधिकारियों से भी कहा कि वे खण्ड स्तर के अधिकारियों की बैठक वीडियों कांफें्रसिंग के माध्यम से ही लें तथा उन्हें जिला स्तर पर अत्यावष्यक होने पर ही बुलाये। उन्होंने अधिकारियों को शासन के पत्रों का समय पर जवाब देने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों से नियमित रूप से संवाद स्थापित करते रहे ताकि ग्रामीण क्षेत्र की समस्याएं उन्हें ज्ञात रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने कार्यो को और अधिक बेहतर तरीके से सम्पन्न करने की सीख दी। बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला, विकासखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन के लिए आवष्यक निर्देष दिए तथा कहा कि सभी कार्यालयों के परिसर मंे पौधरोपण के लिए आवष्यक तैयारियां कर ले ताकि वर्षा प्रारंभ होते ही हरियाली महोत्सव के तहत पौधरोपण किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से इन पौधो की सिंचाई व सुरक्षा के लिए भी व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्हांेने खराब हेण्डपम्पों को तत्काल सुधरवाने के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देष दिए।
No comments:
Post a Comment