AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 2 June 2016

किसानों के लिए शुरू की गई मोबाइल एप किसान सुविधा

किसानों के लिए शुरू की गई मोबाइल एप किसान सुविधा

खण्डवा 2 जून, 2016 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मोबाइल एप किसान सुविधा शुरू की गई है। किसान भाई इस मोबाइल एप को डाउनलोड कर एक बटन के क्लिक के साथ उपयोग कर्ता वर्तमान दिवस के मौसम और अगले 5 दिनों व्यापारी, बाजार भावों, कृषि परामर्श, पौध संरक्षण, आईपीएम पद्धतियों आदि के साथ ही साथ मौसम एलर्ट एवं कमोडिटी के बाजार में भावों के साथ निकटतम क्षेत्र और राज्य में अधिकतम भावों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।  भारत सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा विकसित मोबाइल एप किसान सुविधा एवं सर्वग्राही मोबाइल विकसित एप है। इस सुविधा का लाभ व किसान तथा उपयोगकर्ता उठा सकेंगे जिनके पास एक स्मार्ट फोन एवं इंटरनेट की सुविधा होगी। वे अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर में जाकर एम किसान एप  डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। 

No comments:

Post a Comment