आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित
खण्डवा 7 जून, 2016 - एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा क्षेत्र मल्हारगढ़ व गुलाई वनग्राम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद रिक्त है तथा ग्राम अषरफ नगर व रहेटिया में सहायिका का एक - एक पद रिक्त है। रिक्त पद की पूर्ति के लिए इच्छुक महिलाएं अपने आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा में 20 जून तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में परियोजना कार्यालय खालवा में सम्पर्क किया जा सकता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम 12 वीं कक्षा व आंगनवाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम 5 कक्षा पास होना आवष्यक है। आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2016 की स्थिति में 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार्यकर्ता पद के लिए हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण आवेदकों के चयनित होने पर 5 हजार रूपये मानदेय तथा सहायिका पद के लिए चयनित होने पर 2500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा।
इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा क्षेत्र में ही समसगढ़ ( मेहलू ) में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद रिक्त है तथा ग्राम ढोलगांव, गुलाई वनग्राम, घुटीघाट, रायपुर व रिछड़ीखेडा में सहायिका का एक - एक पद रिक्त है। रिक्त पद की पूर्ति के लिए इच्छुक महिलाएं अपने आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा में 16 जून तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में परियोजना कार्यालय खालवा में सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment