AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 4 June 2016

सरकारी स्कूलों में षिक्षा की गुणवत्ता के स्तर को सुधारें - कलेक्टर श्रीमती नायक

सरकारी स्कूलों में षिक्षा की गुणवत्ता के स्तर को सुधारें
- कलेक्टर श्रीमती नायक

खण्डवा 4 जून, 2016 - जिले के सभी सरकारी स्कूलों में षिक्षकों की उपस्थिति तथा उनके द्वारा दी जाने वाली षिक्षा की गुणवत्ता के स्तर को सुधारने के लिए सभी आवष्यक प्रयास किये जाये। षिक्षकों का युक्तियुक्तकरण कर सभी स्कूलों में बच्चों की संख्या के मान से षिक्षकों की पदस्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाये। षिक्षकों की जिन स्कूलों में कमी हो वहां पारदर्षी प्रक्रिया अपना कर अतिथि षिक्षकों की भर्ती कर विद्यार्थियों को पढ़ाने की व्यवस्था की जाये। यह निर्देष नवागत कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित षिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस. राजपूत एवं डीपीसी श्री सेन सहित विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
षिक्षा विभाग को जिला पंचायत के माध्यम से नस्ती भेजने के निर्देष
कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने निर्देष दिए कि षिक्षकों की उपस्थिति सुनिष्चित करने के लिए शासन द्वारा बनाये गये मोबाईल एप एम षिक्षा मित्र की मदद ली जाये। उन्होंने कहा कि जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला षिक्षा केन्द्र की सभी फाईलें जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से भेजी जाये। बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने षिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों के स्कूलों में प्रवेष की व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अतिथि षिक्षकों की नियुक्ति के लिए अखबारों में विधिवत विज्ञापन जारी कर प्रक्रिया को पारदर्षी तरीके से पूर्ण किया जाये। 
योग दिवस की तैयारियों की हुई समीक्षा
बैठक में उन्होंने आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियो की समीक्षा भी की। जिला षिक्षा अधिकारी ने उन्हें बताया कि योग दिवस कार्यक्रम के लिए मास्टर टेªनर्स का राज्य स्तरीय प्रषिक्षण हो चुका है। जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 5 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित होगा। 
विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर व षिक्षकों की उपस्थिति पर ग्राम सभाओं में हो चर्चा
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि ग्राम सभाओं में षिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों की पढ़ाई के स्तर पर भी चर्चा की जानी चाहिए तथा सही ढंग से न पढ़ाने वाले षिक्षकों तथा नियमित रूप से उपस्थित न होने वाले षिक्षकों पर कार्यवाही के प्रस्ताव भी ग्राम सभा को पारित कर जनपद के माध्यम से जिला स्तर तक भेजना चाहिए। इससे भी षिक्षकों की उपस्थिति व बच्चों के पढ़ाई के स्तर में सुधार होगा तथा पंचायत राज संस्थाएं मजबूत होगी।  
हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी की परीक्षा का परिणाम अगले वर्ष और सुधारें
जिला षिक्षा अधिकारी ने बैठक में कलेक्टर को बताया कि जिले में हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम सराहनीय रहे है, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने उन्हें अगले वर्ष हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम में और सुधार करने तथा प्रदेष में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी संसाधन आवष्यक हो उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बैठक में स्कूलों में विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की जांच करने के लिए मासिक परीक्षा आयोजित करने को भी कहा। 
           बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सक्सेना ने सभी स्कूलों में आगामी दिनों में पौधरोपण के लिए सभी आवष्यक तैयारियां करने के निर्देष उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में लगाने के लिए पर्याप्त संख्या में पौधे उपलब्ध है। स्कूल परिसर में फेंसिंग कराकर इन पौधो की सुरक्षा की व्यवस्था कराने के निर्देष भी उन्होंने दिए।  

No comments:

Post a Comment