AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 10 June 2016

सोयाबीन की खेती के लिए किसानों को उपयोगी सलाह

सोयाबीन की खेती के लिए किसानों को उपयोगी सलाह

खण्डवा 9 जून, 2016 - भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान और कृषि विभाग द्वारा खरीफ 2016 के लिये किसानो को सामयिक सलाह दी गई है कि वे अपने पास उपलब्ध सोयाबीन बीज का अंकुरण परीक्षण कर लें। यदि अंकुरण 70 प्रतिशत से कम हो तो बीज की मात्रा बढाकर बोनी करें। कुल 50 प्रतिशत से कम अंकुरण वाले बीजो का उपयोग नहीं किया जाये। किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में गोबर की खाद 10 टन प्रति हेक्टेयर अथवा मुर्गी की खाद 2.5 टन प्रति हेक्टेयर की दर से फैलायें। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बखर एवं पाटा चलाकर खेत को बोनी के लिये तैयार करने बोनी के समय उर्वरक खरपतवार नाशक फफूंदनाशक जैविक कल्चर खरीद कर उपलब्धता सुनिश्चित करने की समझाईष भी किसानों का दी है। इसके अलावा वर्षा के आगमन पश्चात सोयाबीन की बोनी मध्य जून से जुलाई के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करने की सलाह किसानों को दी गई है । 

No comments:

Post a Comment