प्याज की गुणवत्ता की जांच सुविधा मण्डी गेट पर भी रहेगी उपलब्ध
खण्डवा 9 जून, 2016 - प्याज के क्रय हेतु शासन द्वारा निर्धारित दर रूपये 600 प्रति क्विंटल पर क्रय केन्द्र पर प्याज का क्रय किया जा रहा है। सचिव कृषि उपज मण्डी खण्डवा श्री राजेष द्विवेद्धी ने बताया कि जिसकी अवधि 30 जून 2016 तक है। कृषक बन्धु अपनी उपज प्याज की गुणवत्ता की जांच मंडी गेट पर उपस्थित उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी से भी कराकर शासन द्वारा निर्धारित क्रय केन्द्र राधा वेयर हाउस इंदौर रोड पर ले जा सकते है।
No comments:
Post a Comment