AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 May 2016

ग्राम संसद में अध्यापक को निलंबित करने के निर्देष दिए अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती ने

ग्राम संसद में अध्यापक को निलंबित करने के निर्देष दिए अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती ने 


खण्डवा 3 मई, 2016 - ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम बेडियाव खुर्द में आयोजित ग्राम संसद में प्रदेष के अपर मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की तथा गांव की समस्याओं के बारे में पूछताछ की। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल में पदस्थ अध्यापिका पल्लवी मेडम के खण्डवा से अपडाउन करने एवं स्कूल में नियमित रूप से न आने की षिकायत की, जिस पर अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती ने संबंधित अध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस.राजपूत को स्कूल में अन्य षिक्षक  को पदस्थ करने के निर्देष भी दिए।  इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी व गांव के पंच व सरपंच व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
नषामुक्ति की शपथ ली ग्रामीणों ने
गांव की छात्रा कुमारी पूजा ने ग्राम संसद में खड़े होकर अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती से कहा कि गांव में शराब की चार दुकाने है तथा शराब के कारण गांव का माहोल खराब हो रहा है, अतः दुकाने बंद की जाये। इस पर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि गांव में 2 लायसेंस ही शराब की दुकाने है तथा 2 दुकाने अवैध रूप से संचालित है। अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती ने पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार को निर्देष दिए कि गांव से अवैध शराब की बिक्री को रूकवाया जाये एवं दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति एवं बुजुर्ग महिला को माइक देते हुए ग्रामीणों को शराब न पीने संबंधी शपथ दिलाई। 
दानदाता ग्रामीण के नाम से होगा सरकारी स्कूल का नामकरण
एक ग्रामीण गोविंद ने बताया कि उसके पिता जी श्री टीकाराम ने गांव के स्कूल भवन के लिए जमीन दान में दी थी, वह चाहता है कि गांव के स्कूल का नामकरण उसके पिता टीकाराम नाम से किया जाये। अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती ने इस अवसर पर ग्रामीणों को बताया कि प्रदेष सरकार की योजना है जिसके तहत दानदाता के नाम से स्कूल भवन का नामकरण करने का प्रावधान है। इसीक्रम में इस स्कूल का नामकरण भी दानदाता टीकाराम के नाम से कुछ ही दिनों में कर दिया जायेगा। 
हितग्रहियों को वितरित की गई मदद
अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती ने ग्राम संसद में 3 ग्रामीणों बाबुराम, जीवन लाल, व धन्नालाल को श्रवण यंत्र वितरित किए। उन्होंने बालिका कुमारी रूपाली , आरजू, संतोष, नंदिनी, विनिता, लक्ष्मी, साक्षी, को लाड़ली लक्ष्मी योजना से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किये। 
ग्रामीणों को पढ़कर सुनाई गई बीपीएल सूची
अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती के निर्देष पर एसडीएम श्री शर्मा ने गांव की गरीबी रेखा नीचे जीवन व्यापन करने वाले परिवारों के मुखियों के नाम की सूची पढ़कर सुनाई तथा ग्रामीणों से पूछताछ की कि जो भी व्यक्ति इस सूची में अपात्र हो उसका नाम कटवाने के लिए बताये। ग्रामीणजनों ने जब सार्वजनिक रूप से किसी अपात्र व्यक्ति का नाम बताने से इंकार किया तो अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती ने कहा कि अपात्र व्यक्ति का नाम एक पर्ची पर लिखकर गोपनीय रूप से भी दे सकते है। उनकी जांच करा ली जाएगी तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम काट दिये जायेंगे। 
गांव के खेल मैदान से  अतिक्रमण हटवाने के निर्देष
ग्रामीणों ने ग्राम संसद में अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती से अनुरोध किया कि खेल मैदान पर पास के धनगांव के कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा हैं। अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती ने तहसीलदार को निर्देष दिए कि अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाये। 
सामुदायिक भवन की मांग की आदिवासी महिला ने
ग्राम संसद में एक आदिवासी महिला ने अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती से कहा कि गांव में सामुदायिक भवन न होने से पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए स्थान उपलब्ध नही है। इस पर एसडीएम श्री शर्मा ने बताया कि गांव में 10 लाख रूपये लागत का सामुदायिक भवन स्वीकृत होकर निर्माणाधीन है। महिला ने कहा कि आदिवासी होने के कारण उसे यह भवन पारिवारिक कार्यो के लिए नही दिया जायेगा। इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने कहा कि जातिगत भेदभाव करने वालों की षिकायत करे दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। 
अनुसूचित जाति भवन बस्ती में होगा विद्युतीकरण
      कुछ ग्रामीणों ने अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती से मांग की अनुसूचित जाति भवन बस्ती में विद्युतीकरण नही है। जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने विद्युत कम्पनी के अभियंता से पूछताछ की तो उसने विद्युतीकरण के लिए लगभग 6 लाख रूपये का खर्चा बताया। जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने अनुसूचित जाति बस्ती विकास योजना से 6 लाख रूपये स्वीकृत करने का आष्वासन ग्रामीणों को दिया।

No comments:

Post a Comment