AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 17 May 2016

हाईस्कूल परीक्षा में आदिवासी विद्यार्थियों ने किया सराहनीय प्रदर्षन

हाईस्कूल परीक्षा में आदिवासी विद्यार्थियों ने किया सराहनीय प्रदर्षन
11 ने प्राप्त किये 85 प्रतिषत से अधिक अंक,596 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मंे उत्तीर्ण

खण्डवा 17 मई, 2016 - खण्डवा जिले के आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित विकासखण्ड खालवा का हाईस्कूल परीक्षा का परीक्षाफल 76.09 प्रतिषत रहा है। जिसमें से अनुसूचित जनजाति वर्ग के 77.23 प्रतिषत विद्यार्थी सफल रहे है। हाईस्कूल परीक्षा में विकासखण्ड खालवा के 1903 दर्ज विद्यार्थियों में से 1857 विद्यार्थी सम्मिलित हुये है और 1413 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये। हाईस्कूल परीक्षा में सफल विद्यार्थी में 596 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये तथा 11 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिषत से अधिक अंक अर्जित किये है। विकासखण्ड खालवा के 4 हाईस्कूल गूलरढाना, आंवलिया, आवासीय आषापुर तथा ढकोची में शतप्रतिषत परीक्षाफल रहा है। अनुसूचित जनजाति वर्ग में हाईस्कूल गुलरढाना में लगभग 90 प्रतिषत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। सहायक आयुक्त श्री गणेष भाबर और सहायक संचालक श्री नीरज पाराषर ने सभी प्राचार्यो व षिक्षकों और छात्र - छात्राओं को बधाई दी। 

No comments:

Post a Comment