AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 May 2016

जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से जिले की सिंचाई सुविधा में होगी वृद्धि
जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न



खण्डवा 4 मई, 2016 - प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत खण्डवा जिले की अगले 7 वर्ष की कार्य योजना तैयार की गई है। यह कार्य योजना बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में अनुमोदित हुई। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बैठक में बताया कि खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन की उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ महापर्व के दौरान व्यस्तता को देखते हुए उनकी सहमति अनुसार उनकी अनुपस्थिति में जिला योजना समिति के प्रावधानों के तहत बैठक की अध्यक्षता उपस्थित सदस्यों में से ही की जायेगी। इस पर उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य श्री राजपाल सिंह तोमर की अध्यक्षता में बैठक करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई, महापौर श्री सुभाष कोठारी सहित विभिन्न अधिकारी व जिला योजना समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
              कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में बताया कि आज प्रस्तुत कार्य योजना के अलावा भी जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन सिंचाई योजनाओं के प्रस्ताव दिए जायेंगे, उनका परीक्षण कराकर जिले की कार्य योजना में उन्हें भी शामिल कर स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जायेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने प्रस्ताव अगले 3 दिनों में उपसंचालक कृषि श्री चौरे के पास जमा करा दें। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से संबंधित विस्तृत पावर पाईट प्रजेन्टेषन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हर खेत तक पानी पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य के लिए जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास, रोजगार गारंटी योजना, उद्यानिकी, पषुपालन, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत पानी की बचत के लिए टपक सिंचाई पद्धति तथा स्प्रिंकलर पद्धति को प्रोत्साहित किया जायेगा। इस कार्य योजना के तहत प्रति व्यक्ति कम से कम 50 लीटर प्रतिदिन पानी की उपलब्धता सुनिष्चित की जायेगी तथा पषुओं के लिए कम से कम 15 लीटर प्रतिदिन प्रति पषु पानी की उपलब्धता सुनिष्चित की जायेगी। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जल संसाधन विभाग द्वारा 3 मध्यम सिंचाई योजनाएं प्रस्तावित की गई है, जिनमें 2 पंधाना व 1 खालवा क्षेत्र मंे है। इसके अलावा 44 लद्यु सिंचाई योजनाएं तैयार कर प्रस्तावित की गई है। नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा छैगांवमाखन विकासखण्ड के लिए ‘‘हर खेत को पानी योजना‘‘ के तहत सिंचाई योजना तैयार की गई है। जिला पंचायत की मुख्य पालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना ने बताया कि जिले की 110 ग्राम पंचायतों में वाटर शेड योजना के तहत सिंचाई के कार्य प्रस्तावित किए गए है। इन कार्यो से सिंचाई के लिए तो पानी उपलब्ध होगा ही साथ ही भूजल स्तर में भी वृद्धि होगी।
            खण्डवा विधायक श्री वर्मा ने इंदौर बायपास रोड व पंधाना रोड के कार्य में धीमी गति पर नाराजगी प्रगट की गई। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को कार्य की गति बढ़ाने के लिए कहा। बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण व शहरीय क्षेत्र में पेयजल उपलब्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। पेयजल स्त्रोतो के गहरीकरण की कार्यवाही जारी है। जिन गांव में पेयजल स्त्रोत सूख गये है या उपलब्ध नही है वहां पेयजल परिवहन के लिए पर्याप्त राषि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सातों विकासखण्डों को कुल 15.34 लाख रूपये का आवंटन पेयजल परिवहन के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है। इसके अलावा निजी जल स्त्रोतों के अधिग्रहण करने के निर्देष भी सभी एसडीएम को दिए जा चुके है। अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना ने बताया कि जो जल स्त्रोत के स्वामी अपने जल स्त्रोत के अधिग्रहण के लिए सहमति देंगे। उनके जल स्त्रोतो के अधिग्रहण का आदेष विधिवत जारी किया जायेगा तथा वहां के ग्रामीणों को पेयजल व्यवस्था के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक में सदस्यों ने विद्युत लाईन चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की, जिस पर विद्युत कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अबतक विद्युत लाईन चोरी की 36 घटनाओं में से 12 की एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। शेष 24 मामलों में पुलिस थानों में चोरी की षिकायत दर्ज कराने  के बावजूद उनके द्वारा एफआईआर दर्ज नही की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment