जिला चिकित्सालय के प्रवेष द्वार का लोकार्पण किया प्रभारी मंत्री श्री जैन ने
खण्डवा 6 जनवरी ,2016 - प्रदेष सरकार के स्कूली षिक्षा विभाग के मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस चंद जैन ने आज जिला चिकित्सालय खण्डवा परिसर में लगभग 6 लाख रूपये लागत से बने शेड एवं नवनिर्मित प्रवेष द्वार का लोकार्पण किया। इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कंुवर श्री विजय शाह, कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर के अलावा महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी.जुगतावत सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय मंे निर्मित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण कर वहां भर्ती मरीजों से चर्चा की तथा उन्हें उपलब्ध सुविधाआंे की जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment