मिशन इन्द्रधनुष के तहत जनजागृति रैली आयोजित
खण्डवा 7 अक्टूबर,2015 - 7 से 17 अक्टूबर तक छुटे बच्चे एवं गर्भवती माताओं को टीका लगवाये इस हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने मंगलवार को मिशन इन्द्र धनुष के तहत् जिला अस्पताल परिसर से जन जागृति रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में नर्सिंग छात्राऐं, आशा सम्मिलित हुए। मिशन इन्द्र धनुष के तहत् जन्म से 2 वर्ष तक के टीकाकरण से छुटे हुए बच्चे जिनको एक भी टीका नहीं अथवा दो या तीन टीके लगे और शेष टीको से छुट गये है ऐसे सभी बच्चों का टीकाकरण 7 से 17 अक्टूबर तक टीकाकरण केन्द्रों पर किया जावेगा। साथ ही टीकाकरण से छूटी गर्भवती माताओं को भी टीके लगवाये जायेगें । जिले में सभी ब्लॉक व शहरी क्षेत्र में मैदानी कर्मचारियों व्दारा ऐसी गर्भवती महिलाओं व बच्चें जिनको एक भी टीका नहीं लगा है उनकी लिस्ट तैयार की गई है । इस अवसर पर रैली में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सुभाष जैन, टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश खेडे़कर, शहरी नोडल अधिकारी डॉ. शरद हरणे, मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मंडलोई, उप मीडिया अधिकारी श्रीमती उषा जुगतावत व विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment