AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 7 October 2015

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम व नवदुर्गा पर्व की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम व नवदुर्गा पर्व की व्यवस्थाओं का लिया जायजा


खण्डवा 7 अक्टूबर,2015 - आगामी दिनों में मनाये जाने वाले नवदुर्गा उत्सव एवं मोहर्रम के दौरान शहर मंे शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रषासन विभिन्न व्यवस्थाएं कर रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर उन स्थानों को देखा जहां मोहर्रम के दौरान ताजिये रखे जायेंगे तथा नवदुर्गा उत्सव के दौरान झांकियां लगाई जायेगी व मॉं दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जायेगी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.एन. तिवारी व तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने आज गणेष तलाई, माता चौक, टपालचाल, भगत सिंह चौक, कर्बलाघाट, भवानी माता मंदिर, नवचंडी मंदिर, रामेष्वर चौक, ईमलीपुरा, क्षेत्र का दौरा कर वहां स्थापित होने वाली दुर्गा प्रतिमाओं तथा ताजिया रखने के स्थानों का जायजा लिया तथा वहां उपस्थित आयोजकों को त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की समझाईष दी। उन्होंने आयोजकों को निर्देष दिए कि धार्मिक आयोजनों के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इस बात का विषेष ध्यान रखा जायें। उन्होंने कहा कि झांकियों व ताजियों के कारण यातायात बाधित होने की दषा में आयोजकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने रामेष्वर स्थित उस स्थान का भी जायजा लिया जहां एक ही स्थान पर नवदुर्गा झांकी व ताजिया रखे जाना प्रस्तावित है। उन्होंने दोनों आयोजकों को आपस में बिठाकर पर्व के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में समझाया तथा कहा कि उनके द्वारा एक ही स्थान पर दोनों पर्व सद्भावना पूर्वक एक साथ मनाये जाने से जिले व प्रदेष में उनकी सराहना होगी। 

No comments:

Post a Comment