रात्रि 11 बजे के बाद नही होंगे गरबे, त्यौहारों पर डीजे व झण्डियों के उपयोग पर लगेगी रोक
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मती से लिया गया निर्णय
खण्डवा 6 अक्टूबर,2015 - आगामी दिनों में नवदुर्गा उत्सव, दशहरा, व मोहरम, पर्व मनाया जाएगा। जिसके शहर में सदभावपूर्ण, शांतिपूर्ण रूप से मनाये जाने के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने उपस्थित नागरिकों को गत दिनों गणेष उत्सव पर्व शांति पूर्ण व सद्भावना पूर्वक सम्पन्न होने पर बधाई दी। नागरिकों द्वारा गणेष उत्सव के दौरान जिला प्रषासन के प्रयासों की सराहना की गई तथा शांति समिति में सदस्यों के अलावा शहर के सभी नागरिकों को आमंत्रित करने पर धन्यवाद प्रकट किया। बैठक में सर्वसम्मती से तय किया गया कि पर्वो के दौरान डीजे व तीव्र ध्वनि वाले यंत्रों के प्रयोग पर रोक लगाई जाएगी तथा सभी स्थानों पर गरबों का आयोजन रात्रि 11 बजे तक ही किया जाएगा तथा नवदुर्गा की बड़ी झॉकियों एवं बड़े गरबा केन्द्रों में सीसीटीवी केमरे अनिवार्यतः लगाये जायेगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में तय किया गया कि नवदुर्गा स्थापना तथा गरबा आयोजन की लिखित सूचना जिला प्रषासन को देना होगी। बड़ी मूर्तियों के कारण रात्रि में विद्युत न काटनी पड़े इसके लिए सभी बड़ी मूर्तियों को दिन के समय ही स्थापना स्थल तक ले जाने की समझाईष आयोजकों को दी गई। बैठक में निर्देष दिए गए कि सभी आयोजक नवदुर्गा उत्सव के दौरान झॉकियों में कटीफटी वायरिंग ना हो यह ध्यान रखें तथा विद्युत खम्बों एवं रोड क्रास करते हुए झण्डियॉं नही लगायें। शांति समिति की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि झॉकियों व गरबों में अष्लील गाने नही बजाये जायेंगे। झॉकियों में रात्रि में जो कार्यकर्ता तैनात किए जायेगे उनकी सूची आयोजकों को पहले से देना होगी। नवदुर्गा पर्व के दौरान स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को सुधारने के निर्देष नगर निगम आयुक्त को दिए गए। साथ ही विद्युत मण्डल व नगर निगम के स्टॉफ को पुलिस कन्ट्रोल रूम में रात्रि में तैनात रखने के निर्देष भी दिए गए। सीएसपी श्री एस.एन.तिवारी ने बताया कि शहर में कुल 129 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने निर्देष दिए कि जिन मार्गो पर मोहरम का झुलूस निकाला जायेगा। उन मार्गो पर यदि गरबों का आयोजन होता है तो दोनों पक्षों की अलग से बैठक आयोजित कर व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जायें। इसके अलावा यह निर्णय भी लिया गया कि 21 अक्टूबर को मोहरम की सवारी रात्रि 12 बजे के बाद ही निकाली जायेगी।
No comments:
Post a Comment