1 से 31 अक्टूबर तक पूरक पोषण जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
खण्डवा 5 अक्टूबर,2015 - जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राजेष गुप्ता ने बताया है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में वितरित किए जा रहे पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता सुनिष्चित करने एवं पूरक पोषण आहार के महत्व के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिये अनूपपुर जिले में 1 से 31 अक्टूबर तक विषेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस अभियान के तहत जन समुदाय में पोषण आहार के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3 से 5 अक्टूबर तक सार्वजनिक स्वच्छता एवं सफाई कार्यक्रम, 6 अक्टूबर को मंगल दिवस में गर्भवती महिलाओं को टेकहोम राषन की उपयोगिता के संबंध में जानकारी देना, 7 से 12 अक्टूबर आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुरक्षित भण्डारण सुनिष्चित करना, 13 अक्टूबर दूसरे मंगल दिवस को 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों के टेक होम राषन की उपयोगिता जनसमुदाय को बताना, 14 अक्टूबर को वृद्धि निगरानी एवं पोषण आहार महत्व जनसमुदाय को बताना, 15 से 19 अक्टूबर तक ताजा पका भोजन एवं नाष्ता संबंधी सुरक्षा मापदण्डों को सुनिष्चित कराना, 20 अक्टूबर तीसरा मंगल दिवस को तीन माह से 06 वर्ष तक के बच्चों के टेकहोम राषन की उपयोगिता जनसमुदाय को बताना, 21 से 26 अक्टूबर तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सफाई कार्यक्रम, 27 अक्टूबर चौथे मंगल दिवस को किषोरी बालिकाओं के लिए पौष्टिक भोजन का महत्व बताना तथा 28 से 31 अक्टूबर तक जन सामान्य को आंगनबाड़ी की सेवाओं का महत्व बताना आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment