Friday, 11 September 2015

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की 2 वेतन वृद्धि रोकीं, 7 कर्मचारियों को नोटिस जारी

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की 2 वेतन वृद्धि रोकीं, 7 कर्मचारियों को नोटिस जारी

खण्डवा 11 सितम्बर, 2015 -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने जावर क्षेत्र के ग्राम बड़गांवमाल में कार्य में लापरवाही करने वाले  3 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया और उपस्वास्थ्य केन्द्र धरमपुरी की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शैल मिश्रा की दो वेतन वृद्धि असंचय प्रभाव से रोकने के आदेष जारी किए गए है। साथ ही एक अन्य महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आरती चंदेल को चेतावनी दी गई कि अपने कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही की गई तो संविदा सेवा समाप्त की जावेगी । इसी प्रकार बीईई जावर श्री माण्डलेकर को भी कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही के कारण कारण बताओ नोटिस दिया, महिला सुपरवाईजर सुषमा गुप्ता को कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही के कारण सेवा पुस्तिका चेतावनी दी गई और भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जावेगी । 
ब्लॉक हरसूद में तीन कर्मचारियों को कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही के कारण कारण बताओ नोटिस दिया जिसमें बी.ई.ई. मीणा कपाडि़या, ब्लॉक शोसल मोबिलाइजर रितु लाड़, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक विक्रम वास्कले को कार्य सुधार लाने के निर्देश दिये व सुधार नहीं किया गया तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार ब्लॉक पुनासा के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अजय माली को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया । संविदा कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही करने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जावेगी । 

No comments:

Post a Comment