Thursday, 6 August 2015

अंतर विद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी

अंतर विद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी

खण्डवा 5 अगस्त,2015 - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्थानीय स्टेडियम मैदान पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला फुटबॉल संघ खण्डवा द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाडि़यो की आयु 19 वर्ष से कम होनी चाहिए। प्रत्येक टीम में खिलाडि़यों की संख्या 16 होनी चाहिए। प्रत्येक खिलाड़ी की उम्र संस्था के प्राचार्य द्वारा सत्यापित कर खिलाडि़यों का परिचय पत्र भी आवेदन के साथ संलग्न होना आवष्यक है। प्रत्येक टीम को टी-षर्ट, नेकर, फुटबॉल शूज व मौजे सहित खेलना होगा।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए कुल 4 समूह बनाये गए है। पूल ए में सेंट जोसेफ स्कूल, केन्द्रिय विद्यालय, सरस्वति षिषु मंदिर व एमजीएम स्कूल, पूल बी में सेंट पाल स्कूल, स्कॉलर डेन, सेंट जौंस स्कूल, सेंट पायस  स्कूल, शामिल है। पूल सी मंे सेंट थामस, सोफिया कान्वेंट, बेन्स पब्लिक स्कूल तथा पूल डी में हॉली स्प्रीट कान्वेंट स्कूल, भण्डारी पब्लिक स्कूल व उत्कृष्ट विद्यालय शामिल है। यह प्रतियोगिता 14 अगस्त तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता का सेमीफाईनल 12 अगस्त को व फाईनल मेच 14 अगस्त को खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment