Thursday, 6 August 2015

किषोर कुमार के जन्म दिन पर मण्डी प्रागंण में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

किषोर कुमार के जन्म दिन पर मण्डी प्रागंण में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
वायस ऑफ खण्डवा प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरूस्कृत


खण्डवा 5 अगस्त,2015 -  हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध पार्ष्व गायक स्वर्गीय किषोर कुमार का 86वॉं जन्म दिवस मंगलवार को जिला मुख्यालय पर उत्साह पूर्वक मनाया गया। मंगलवार को देर रात तक मण्डी प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया की जानी मानी पार्ष्व गायिका संजीवनी व गायक किषोर पारासर ने भी स्व. किषोर कुमार के गीत प्रस्तुत किए जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। इस अवसर पर गत दिवस स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में किषोर कुमार सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा हिन्दी फिल्मी गीत गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को पार्ष्व गायिका संजीवनी, विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, महापौर श्री सुभाष कोठारी द्वारा सम्मानित व पुरूस्कृत किया गया। तीन वर्गो में आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता को 11111, उपविजेता को 7777 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5555 रूपये के चेक बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा दिए गए। इस प्रतियोगिता के लिए जो तीन वर्ग निर्धारित किए गए थे उनमें पहले वर्ग मंे 18 वर्ष आयु सीमा निर्धारित थी। द्वितीय वर्ग में 18 से 30 वर्ष तथा तृतीय वर्ग में 30 वर्ष से अधिक के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। गु्रप ए में विजेता अमन गुमास्ता निवासी खण्डवा , गु्रप बी में जयेष मलवाड़े निवासी महेष्वर, तथा ग्रुप सी में खरगोन निवासी अय्या अयूब खान को 11111-11111 रूपये के चेक प्रदान किए गए। ग्रुप सी में द्वितीय स्थान पर श्री आरेफ खान खरगोन को 7777 तथा तृतीय स्थान पर रहे श्री ऑटो जोसेफ को 5555 रूपये का चेक प्रदान किया गया। गु्रप बी में द्वितीय स्थान पर अंषुल जोषी निवासी खरगोन को 7777 रूपये का चेक व तृतीय स्थान पर सुश्री प्रज्ञा चौहान को 5555 रूपये का चेक दिया गया। ग्रुप ए में यष पाण्डे द्वितीय स्थान पर रहे इन्हें 7777 रूपये का चेक प्रदान किया गया। जबकि इस गु्रप में तृतीय स्थान पर श्रीतम मनवाड़े रहे जिन्हें 5555 रूपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिकरवार, व एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा भी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment