Thursday, 4 June 2015

उत्कृष्ट छात्रावास मंे प्रवेष हेतु परीक्षा 13 जून को

उत्कृष्ट छात्रावास मंे प्रवेष हेतु परीक्षा 13 जून को

खण्डवा 4 जून,2015 - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित उत्कृष्ट बालक , कन्या षिक्षा केन्द्र खण्डवा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र, छात्राओं को कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं मंे प्रवेष हेतु 13 जून को परीक्षा आयोजित की गई। जिन छात्र, छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र भरकर प्रेषित किये गये वे 13 जून को दोपहर 11 बजे उत्कृष्ट बालक छात्रावास खण्डवा, सुभाष स्कूल के पीछे उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित होवे। जो छात्र, छात्रा परीक्षा में सम्मिलित नही होगे, उन्हें प्रवेष नही दिया जायेंगा।
क्रमांक/15/2015/571/षर्मा  

No comments:

Post a Comment