त्रि-स्तरीय पंचायत 2014-15 के अंतर्गत द्वितीय चरण का मतदान सम्पन्न
खण्डवा और खालवा विकासखण्ड में शांतिपूर्ण हुआ मतदान
खण्डवा विकासखण्ड में 64.60 प्रतिषत हुआ मतदान
खालवा विकासखण्ड में 59.63 प्रतिषत हुआ मतदान
खण्डवा (05फरवरी,2015) - राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के द्वितीय चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। द्वितीय चरण में जिले के खण्डवा और खालवा विकासखण्ड में मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से मतदान संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जो कि शाम 3 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉक पोल के पश्चात् प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान प्रारंभ होने के साथ ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके थे। मतदान केन्द्रों में पुरुषों एवं महिलाओं की लम्बी-लम्बी लाइनें लगी दिखीं। मतदाताओं में काफी उत्साह का वातावरण नजर आया।
राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट से शाम 5 बजे तक अपडेट प्राप्त आकड़ों के अनुसार जिले के -
ऽ खण्डवा विकासखण्ड में 64.60 प्रतिषत मतदान हुआ। जिसमें 60.80 प्रतिषत पुरूषों ने और 68.80 प्रतिषत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
ऽ वहीं खालवा विकासखण्ड में 59.63 प्रतिषत मतदान हुआ। जिसमें 61.25 प्रतिषत पुरूषों ने और 58.11 प्रतिषत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
क्रमांक/20/2015/175/वर्मा
No comments:
Post a Comment