AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 6 November 2014

बदलते वक्त के साथ रफ्तार से मिलेंगी स्थानीय निर्वाचन की खबरें

बदलते वक्त के साथ रफ्तार से मिलेंगी स्थानीय निर्वाचन की खबरें
जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा तैयार किया गया ब्लॉग देगा निर्वाचन अपडेट
स्थानीय चुनाव की समग्र जानकारी एक क्लिक पर
स्थानीय निर्वाचन 2014-15 जनसम्पर्क खण्डवा के नाम से तैयार किया गया है ब्लॉग
http://localelectionkhandwa.blogspot.in पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है जानकारी



 खण्डवा (6नवम्बर,2014) - आज का दौर सूचना क्रांति का दौर है, इसलिए अब सूचनाओं के लिए सिर्फ समाचार पत्र या फिर टेलीविजन से आगे बढ़कर न्यू मीडिया का भी उपयोग तेजी से हुआ है। ऐसे में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में हुए राज्यों में दिसंबर 2013 के आम चुनाव या फिर देश में हुए  लोकसभा 2014 के आम चुनाव में नवीन मीडिया के नवाचारी और व्यायक प्रयोग ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने और मतदान वृद्धि में भी अपनी सराहनीय भूमिका निभाई। इसी दिशा में अब एक ओर कदम बढ़ाते हुए खंडवा जिला जनसंपर्क कार्यालय ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब स्थानीय निकाय चुनावों में भी नवीन मीडिया के प्रयोग का आगाज कर दिया है। स्थानीय निकाय चुनावों की भी समग्र जानकारी भी अब लोगों को एक क्लिक पर मिलेगी। खंडवा जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा स्थानीय निर्वाचन 2014-15 जनसम्पर्क खण्डवा के नाम से ब्लॉग तैयार किया गया है।  जिस पर http://localelectionkhandwa.blogspot.inके माध्यम से आप कहीं भी अपने खंडवा के स्थानीय चुनावों की खबरों से रूबरू होंगे। 
सबकी जरूरत एक जगह होगी पूरी - प्रदेश का पहला जिला स्तरीय स्थानीय निर्वाचन ब्लॉग तैयार कर बाजी मारने वाले खंडवा जिले के स्थानीय निर्वाचन में हिस्सा लेने वाले जनप्रतिनिधि हों, राजनैतिक दल या फिर जनता तक हर जानकारी पहुंचाने वाले कलमकार सभी को अब इस पर सहज ही जानकारी उपलब्ध है। चुनाव में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश अभ्यर्थी पोर्टल की लिंक पर भी आप इस ब्लॉग से सीधे पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के लोकल इलेक्शन पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी, वोटर पोर्टल की जानकारी भी आप इस ब्लॉग पर मौजूद लिंक से प्राप्त कर सकते हैं। वैसे भी अधिकार का प्रयोग तभी किया जा सकता है जब आपके पास सही जानकारी हो और यह ब्लॉग आपको वही निर्वाचन संबंधी सूचनाएं और ज्ञान देगा। 27 अक्टूबर 2014 को तैयार किए गए इस http://localelectionkhandwa.blogspot.in ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट पर जानकारी अपडेट करके हाईटेक पीढ़ी भी एक क्लिक पर जान सकेगी स्थानीय निकाय चुनावों का हर पल का हाल। 
हर वोट की कीमत - महात्मा गांधी ने पंचायत स्तर पर होने वाले जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन को ग्राम स्वराज माना है। मगर फिर भी इन पंचायत स्तरीय चुनाव में अब तक टेलीविजन या फिर समाचार पत्रों में आई खबरें ही मौजूद रहती थीं मगर अब जिला जनसंपर्क कार्यालय से अब जिले में होने वाले यह त्रिस्तरीय चुनाव भी ग्लोबल दुनिया से  जुड़ गए हैं। ब्लॉग पर मौजूद जनसंपर्क, नगरीय निकाय विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, भारत निवार्चन आयोग आदि की लिंक पर क्लिक करके भी सीधी जानकारी ली जा सकती है। इसके साथ ही स्थानीय निकाय चुनावों के संबंध समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों की कतरनें, शासन के निर्वाचन संबंधी महती निर्देश एक क्लिक पर मौजूद रहेंगे।   साथ ही जो लोग दूसरे शहर या प्रदेश में हैं, वह भी अपने क्षेत्र के चुनावों का हाल जान सकने के साथ ही समय रहते जानकारी मिलने से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।  जनसंपर्क विभाग के इस सार्थक नवाचार के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति भी जागरूक करने की मुिहम भी चलाई जाएगी। इस संबंध में जिला जनसंपर्क अिधकारी सुनील वर्मा केे मुताबिक स्थानीय लोगों तक स्थानीय निर्वाचन के प्रति उत्साह जगाने और जानकारी देने का काम http://localelectionkhandwa.blogspot.in  ब्लॉग के माध्यम से किया जो का प्रयास है।
क्रमांक/24/2014/1671/वर्मा

No comments:

Post a Comment