ग्रामीण बेरोजगार युवाओं के लिये सुनहरा अवसर
खण्डवा (12नवम्बर,2014) - ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को स्टार प्रशिक्षण बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित किया जा रहा है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 18 से 45 वर्ष तक के शिक्षित बेरोजगारों को निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले युवक-युवतियों की मदद का अधिक ध्यान दिया गया। इस योजना के तहत प्रशिक्षित युवक-युवतियों को वित्तीय सहायता प्रदान करके अपने पैर पर खड़े रहने का तथा स्वरोजगार बनाने के लिए सहयोग प्रदान करने का प्रावधान है।वही ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवकों को उनकी रूची के अनुसार विविध रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण जैसे मोटर रिवाईडिंग, कम्प्यूटर बेसीक, मोबाईल रिपेरिंग, फोटोकॉपी, पशुपालन , कृषि उपकरण मरम्मत, महिलाओं हेतु ब्युटी पार्लर, सिलाई प्रशिक्षण, जूट प्रशिक्षण आदि के लिये निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण, भोजन व्यवस्था सहित दिया जा रहा है। इसकी और अधिक जानकारी के लिये स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एन.एच.डी.सी. गेस्ट हाऊस सिविल लाईन्स खण्डवा फोन नम्बर 0733-2227724, 8349128612 पर सम्पर्क कर सकते है।
क्रमांक/72/2014/1719/वर्मा
No comments:
Post a Comment