AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 12 November 2014

स्थानीय निर्वाचन हुआ ग्लोबल


स्थानीय निर्वाचन हुआ ग्लोबल
सोशल मीडिया पर मिलेगी स्थानीय निर्वाचन की पल-पल की खबर



खण्डवा (12नवम्बर,2014) - सुबह उठने से लेकर रात को सोने से पहले तक हर पल यदि कुछ साथ होता है तो वह है मोबाइल फोन। यदि युवाओं की बात की जाए तो वह न्यू मीडिया के माध्यम से ही अब खुद को अपडेट रखते हैं। ऐसे में जिले में होने वाले स्थानीय निर्वाचन की पल-पल की जानकारी अब स्मार्ट जनरेशन तक पहुंचाने की तैयारी भी जनसंपर्क कार्यालय कर चुका है। विभाग द्वारा फेसबुक पर ‘‘स्थानीय निर्वाचन - जनसम्पर्क खंडवा‘‘ के नाम से एक एकाउंट बनाया गया है। जिसके माध्यम से हर दिन होने वाली चुनावी हल-चल में प्रशासन द्वारा एवं जिला निर्वाचन कार्यालय व राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों , आदेशों की जानकारी जनमानस को उपलब्ध कराई जा रही है।
फेसबुक पर मिल रही हर अपडेट - सोशल मीडिया का उपयोग सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान का आज सबसे सशक्त माध्यम है। बस जरूरत होती है तो उसे सही दिशा में ले जाने की। ऐसा ही नवाचारी प्रयास एक बार फिर जिला जनसंपर्क कार्यालय खंडवा द्वारा किया गया है। प्रदेश का पहला जिला स्तरीय स्थानीय निर्वाचन एकाउंट बनाकर। जिसे की ‘‘स्थानीय निर्वाचन - जनसम्पर्क खंडवा‘‘ के नाम से बनाया गया है।  इसके माध्यम से खंडवा जिले में होने वाले नगर-निगम, ग्राम पंचायतों के चुनाव के आचार-संहिता से जुड़े नियम हों, राज्य निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए जा रहे निर्देश या फिर फार्म भरने से जुड़ी हर जानकारी जो जिसे प्राप्त करने के लिए हम जनमानस को बड़ी परेशानी होती थी। वह सोशल मीडिया पर भी आसानी से उपलब्ध है। 
  साथ ही इतना ही नही अब चुनाव की आहूति में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि हों या राजनैतिक दल, सूचनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करने वाला लोकतंत्र का चौथा स्तंभ या फिर जनता जो सुशासन और लोकतंत्र की मजबूती के लिए इनमें हिस्सा लेती है। सभी तक स्थानीय निर्वाचन से जुड़ी हर जरूरी खबर फेसुबक अकाउटं पर मिल रही है।
मताधिकार है जिम्मेदारी - वोट डालना सिर्फ हमारा अधिकार नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए परंपरागत साधनों के साथ ही अब न्यू मीडिया का प्रयोग जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा विधानसभा चुनावों के समय में शुरू किया गया था। जो लोकसभा चुनाव में सफलता के बाद अब स्थानीय निकाय के निर्वाचन में भी सोशल मीडिया के माध्यम से भी हर वोट की कीमत लोगों को बताने का प्रयास इस फेसबुक एकाउंट के माध्यम से किया जा रहा है। ताकि जनता द्वारा शत प्रतिशत मतदान कर सुशासन को सुनिश्चित कर लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके।
वाट्स एप पर त्वरित रूप से संचार प्रतिनिधियों तक पहुंच रही खबर और तस्वीरें - नई तकनीक और सोशल मीडिया में आते ही बहुत जल्दी वीडियो , मैसेज पहुंचाकर लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ है वॉट्स एप। यंगस्टर के हाथ में हर समय एक्टिव रहने वाले इस एप्लीकेशन के इसके महत्व को देखते हुए सूचनाएं जल्द से जल्द लोगों तक पहुंच सकें इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के मीडिया संगठन मोबाइल एप वॉट्स एप का भी व्यापक प्रयोग कर रहे हैं।। ऐसे में स्थानीय स्तर पर खंडवा जिला जनसंपर्क कार्यालय भी अपने वाट्स एप एप्लीकेशन पर मौजूद जनसंपर्क खण्डवा ग्रुप के माध्यम से जिले से जुड़ी खबरें संचार प्रतिनिधयों तक पहुंचा रहे हैं। ताकि सही समय पर सही जानकारी पहुंच सके। इस संबंध में जिला जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि लोगों के साथ सही संवाद स्थापित करने के लिए फेसबुक और वॉटस एप एकाउंट के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
 क्रमांक/71/2014/1718/वर्मा

No comments:

Post a Comment