Friday, 4 July 2014

आशापुरा, सावलीखेड़ा, राजपुरा बखार, और रोशनी में रोजगार सहायक के पद हेतु आवेदन आमंत्रित

आशापुरा, सावलीखेड़ा, राजपुरा बखार, और रोशनी  में रोजगार सहायक के पद हेतु आवेदन आमंत्रित 

खण्डवा (04 जुलाई 2014) - मध्यप्रदेश रोजगार गांरटी परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम के लिये ग्राम रोजगार सहायको की संविदा पद पर जनपद पंचायत खालवा जिला खण्डवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत आशापुर, सांवलीखेड़ा, राजपूरा बखार, और रोशनी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक 03 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक कार्यालय जनपद पंचायत खालवा में कार्यालयीन समय पर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। साथ ही आवेदन का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय जनपद पंचायत खालवा एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के नोटिस बोर्ड से प्राप्त कर सकते है। 
क्रमांक/20/2014/1047/वर्मा

No comments:

Post a Comment