AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 July 2014

कपास में कीट निंयत्रण हेतु तैयार रहे कृषक पंधाना के धनोरा में कृषक प्रषिक्षण सम्पन्न

कपास में कीट निंयत्रण हेतु तैयार रहे कृषक
पंधाना के धनोरा में कृषक प्रषिक्षण सम्पन्न



खण्डवा (09 जुलाई, 2014) - विगत दिवस 8 जुलाई को ग्राम धनोरा में कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 18 कृषकों ने भाग लिया गया।  इस प्रषिक्षण में अनुविभागीय कृृषि अधिकारी श्री आर.के.सोनी ने कृृषकों को सोयाबीन की बुआई की विभिन्न विधियों जैसे मेढ़-नाली पद्धति, ऊॅंची मेढ पद्धति आदि को समझाते हुए किस्म जे एस 9560, जे एस. 9305 से अधिक उपज प्राप्त करने के तरीकों को विस्तार से बतलाया। पौध संरक्षण वैज्ञानिक श्री आषिष बोबड़े ने खरीफ फसलों में एकीकृत कीट एवं रोग नियंत्रण हेतु गहरी जुताई के बाद के उपायों पर चर्चा की। श्री बोबड़ ने कपास में कीट प्रबन्धन हेतु रसायनिक नियंत्रण के उपाय बतलाये। धनोरा गॉंव के कृषक विनोद, राजेष, आसाराम, मोतीलाल, कमलसिंह आदि ने ऐसे कार्यक्रमों की पुनरावृत्ति हेतु अधिकारियों से अनुरोध किया।
  क्रमांक/47/2014/1074/वर्मा

No comments:

Post a Comment