उच्च शिक्षा ऋण शिविर का आयोजन 15 जुलाई को
खण्डवा (09 जुलाई, 2014) - वर्ष 2014-15 मंे उच्च शिक्षा ऋण के लक्ष्य पूर्ति करते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थीगण को लाभांवित करने के लिये 15 जुलाई को जिला स्तरीय उच्च शिक्षा ऋण शिविर का आयोजन एस.एन. कॉलेज, खण्डवा मंे किया जा रहा है। इस शिविर में जिले मे कार्यरत समस्त बैंको के प्रतिनिधि उच्च शिक्षा ऋण संबंधी समस्त जानकारी, पर्याप्त संख्या में आवेदन फार्म एवं उच्च शिक्षा ऋण के लिये शासन द्वारा निर्धारित ऑनलाईन प्रकिया हेतु कम्प्यूटर सिस्टम के साथ उपस्थित रहेंगे। शैक्षणिक सत्र 2014-15 में विभिन्न कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जो छात्र एवं छात्राएं अपने शैक्षणिक कैरियर के लिए उच्च शिक्षा ऋण का लाभ लेना चाहते है। उन्हें इस शिविर में उच्च शिक्षा ऋण प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्रकरण तैयार कर उच्च शिक्षा ऋण किए जाएगे।
क्रमांक/48/2014/1075/वर्मा
No comments:
Post a Comment