Wednesday, 2 July 2014

बी.एड. प्रवेश प्रक्रिया का प्रतीक्षा सूची चरण एक से 8 जुलाई तक

बी.एड. प्रवेश प्रक्रिया का प्रतीक्षा सूची चरण एक से 8 जुलाई तक

खण्डवा (02 जुलाई, 2014) - माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयानुसार सत्र 2014-15 में बी.एड. प्रवेश प्रक्रिया का प्रतीक्षा सूची चरण एक से 8 जुलाई तक चलेगा। इस चरण की काउंसलिंग प्रदेश के अशासकीय बी.एड महाविद्यालयों में रिक्त स्थान रहने पर एवं बी.एड. महाविद्यालयों द्वारा एम.पी.ऑनलाइन के पोर्टल पर अधि-स्वीकृति पत्र पर सहमति देने पर की जायेगी।
इस चरण में मध्यप्रदेश के मूल निवासी आवेदक को एक से 4 जुलाई की शाम 5 बजे तक एम.पी.ऑनलाइन के पोर्टल पर निर्धारित वचन-पत्र में सहमति देते हुए 25 हजार रुपये एम.पी.ऑनलाइन के खाते में जमा करवानी होगी। आवेदकों के लिये प्रवेश प्रक्रिया वेबसाइट ूूू.उचवदसपदम.हवअ.पद पर उपलब्ध है। पंजीकृत आवेदक नियमानुसार ऑनलाइन काउंसलिंग में सम्मिलित होकर प्रवेश ले सकते हैं।
                                                                                                                क्रमांक/07/2014/1034/वर्मा

No comments:

Post a Comment