Wednesday, 9 July 2014

हरसूद में आज आयोजित होगा मानसिक एवं बहुविकलांग बच्चों के लिए विशेष शिविर

खण्डवा (09 जुलाई, 2014) - सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग द्वारा मानसिक रूप से अविकसित एवं बहुविकलांग बच्चों को समाज कि मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष शिविरांे के आयोजन का किया जाना है। जिसके कि निर्देश कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने जारी कर दिए है। जिसके अंतर्गत जिले में आठ विशेष शिविर आयोजित किए जाएगें। इस कड़ी का चतुर्थ शिविर आज 10 जुलाई को जनपद पंचायत मुख्यालय हरसूद में आयोजित होगा। जिसकी की जानकारी डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक डॉं. प्रियंका गोयल ने दी।
क्रमांक/44/2014/1071/वर्मा 

No comments:

Post a Comment