Tuesday, 11 March 2014

ल¨कसभा चुनाव के द©रान संचार व्यवस्था क¨ सुचारू रखने के लिये न¨डल अधिकारी नियुक्त बीएसएनएल ने 51 जिल¨ं में नियुक्त किये अधिकारी खंडवा में के.सी.पाटील नियुक्त वहीं खंडवा संसदीय क्षेत्र के चारों जिलों में भी नोडल अधिकारी किये गये नियुक्त

ल¨कसभा चुनाव के द©रान संचार व्यवस्था क¨ सुचारू रखने के लिये न¨डल अधिकारी नियुक्त

बीएसएनएल ने 51 जिल¨ं में नियुक्त किये अधिकारी

खंडवा में के.सी.पाटील नियुक्त

वहीं खंडवा संसदीय क्षेत्र के चारों जिलों में भी नोडल अधिकारी किये गये नियुक्त

खंडवा (11 मार्च, 2014) - मध्यप्रदेश में ल¨कसभा चुनाव के द©रान संचार व्यवस्था क¨ सुचारू रखने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 51 जिल¨ं में 51 न¨डल अधिकारी नियुक्त किये हैं। न¨डल अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ समन्वय रखकर संचार व्यवस्था क¨ सुचारू बनाये रखने के लिये कार्य करेंगे। इसके अंतर्गत खंडवा जिले के लिये के.सी.पाटील को नियुक्त किया गया है। जिनका की दूरभाष क्रमांक 9425188251 है। 
इसी प्रकार सम्पूर्ण खंडवा संसदीय क्षेत्र में चार जिलों की 8 विधानसभाएँ शामिल हैं। जिनके अंतर्गत चार जिलों में भी संचार व्यवस्था सुचारू रखने के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिनमें बुरहानपुर जिले के लिये सुनील केसरी-9425394650, खरगोन जिले के लिये आर.के.एन.पाटील-9425001607 और देवास जिले के लिये एम.डब्ल्यू सोनकुसरे-9425902020 को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी से निर्वाचन कार्य में लगे फ¨न की दिक्कत¨ं के संबंध में चर्चा की जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment