मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में 24 घंटे कंट्र¨ल रूम
खंडवा
(11 मार्च, 2014) - ल¨कसभा चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
कार्यालय में 24 घंटे कंट्र¨ल रूम की स्थापना की गई है। भारत निर्वाचन आय¨ग
के निर्देश पर स्थापित कंट्र¨ल रूम द्वारा चुनाव संचालन संबंधी जानकारी के
आदान-प्रदान तथा जिल¨ं से प्राप्त ह¨ने वाले पत्र-व्यवहार आदि के संबंध
में कार्यवाही की जायेगी। कंट्र¨ल रूम के लिए अधिकारी-कर्मचारिय¨ं की डयूटी
लगाई गई है, ज¨ अलग-अलग शिट में तैनात रहेंगे। सहायक मुख्य निर्वाचन
पदाधिकारी श्री आर.एन. सिंह के अलावा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख (म¨बाइल
नम्बर 9826087575) प्रातः 6 से अपरान्ह 2 बजे, तहसीलदार श्री रमेश पाण्डे
(9425085639) अपरान्ह 2 से रात्रि 10 बजे तथा तहसीलदार श्री संजय केशव
पाण्डे (9425373614) रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कंट्र¨ल रूम में तैनात
रहेंगे। इनके सहय¨ग के लिए कर्मचारी भी उपलब्ध रहेंगे।
No comments:
Post a Comment