Saturday, 4 January 2014

सीईओ ने की आॅगनवाडी कार्यकार्ता एवं सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्यवाही छिरवारैयत एवं गांेदवाडी में एक माह का वेतन काटने के दिये निर्देश

सीईओ ने की आॅगनवाडी कार्यकार्ता एवं सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्यवाही

छिरवारैयत एवं गांेदवाडी में एक माह का वेतन काटने के दिये निर्देश

खंडवा (04 जनवरी, 2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर ने पंधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों की आँगनवाडि़यों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये हैं। साथ ही छिरवारैयत की आॅगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 एवं 02 तथा ग्राम पंचायत गोंदवाडी की आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 एवं 03 की आॅगनवाडी कार्यकर्ता एवं सेक्टर सुपरवाईजर के एक माह का मानदेय कटौती करने के आदेश भी श्री तोमर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिये गये हंै।
गौरतलब है कि सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा 31 दिसम्बर को ग्राम पंचायत छिरवा रैयत एवं गोंदवाडी की आॅगनवाडियों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान छिरवा आॅगनवाडी केन्द्र क्रमांक 01 में ग्रोथ चार्ट अधूरे पाये गये थे। जहाँ पर बच्चांे की कुल दर्ज संख्या 80 के विरूध्द 30 बच्चे उपस्थित पाये गये थे। जिसमें में से 02 कुपोषित बच्चे थे, जिन्हें थर्ड मील देना नहीं पाया गया था। वहीं छिरवा आंगनवाडी केन्द्र कं्र 02 में भी ग्रोथ चार्ट अधुरे पाये गये थे। बच्चों की कुल दर्ज संख्या 124 के विरूध्द 35 बच्चे उपस्थित पाये गये थे। साथ ही वहाँ पर 07 कुपोषित बच्चे थे तथा भोजन मे सब्जी नहीं बनना पाई गई थी ।
इसी प्रकार गोंदवाडी पंचायत की आॅगनवाडी केन्द्र क्र 02 में ग्रोथ चार्ट अधुरे पाये गये, कोई भी बच्चा उपस्थित होना नही पाया गया था व अॅागनवाडी केन्द्र क्र 03 में बच्चो की उपस्थिति शून्य पाई गई एवं 02 कुपोषित बच्चे पाये गये थे। आंगनवाडियों में पायी गयी इन अनियमित्ताओं के कारण ही छिरवारैयत की आंगनवाडी कार्यकर्ता यशोधा ध्रुवे व रशीदा बानों एवं गोदवाडी की आॅगनवाडी कार्यकर्ता रेशम पवार व ललीता पवार के साथ सुपरवाईजर रजनी मालवी के एक माह के मानदेय कटौती के आदेश सी.ई.ओ. जिला पंचायत द्वारा जारी किये गये है।             
क्रमांक: 25/2014/25/वर्मा

No comments:

Post a Comment