मंत्री श्री शाह को मध्य प्रदेष स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेषन के अध्यक्ष बनाने संबंधी आदेष जारी
खंडवा ( 5 जनवरी 2014 )- प्रदेष के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुंवर विजय शाह को राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेष स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेषन मेमोरेण्डम एवं आर्टिकल्स आॅफ एसोसिएषन के आर्टिकल्स 81(ए) (ई) (1) के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मध्य प्रदेष स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेषन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। जिसके आदेष राज्य शासन द्वारा जारी कर दिये गये हैं। उनकी यह नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण की दिनांक से प्रभावषील होगी।
क्रमांकः 26/2014/26/वर्मा
No comments:
Post a Comment