Saturday, 2 October 2021

जिला अस्पताल में मद्य निषेध सप्ताह मनाया गया

 जिला अस्पताल में मद्य निषेध सप्ताह मनाया गया 

खण्डवा 2 अक्टूबर, 2021 - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिला चिकित्सालय खंडवा में मध्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत डॉ. सुजीत वर्मा एनसीडी नोडल अधिकारी द्वारा मद्यपान निषेध जिसमें तंबाकू , गुटखा, सिगरेट, की लत व नशीली मादक द्रव्य तथा पदार्थों के दुष्परिणामों से सभी को अवगत करवाया एवं शपथ दिलाई गई ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के लिए समाज में वातावरण एवं चेतना का निर्माण हो सके। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत द्वारा नशीले पदार्थों से होने वाली बीमारियां जैसे मुंह का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, अस्थमा, लीवर का कैंसर, हृदय रोग एवं कई अन्य बीमारियां होने के खतरों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर डॉ अंजली जायसवाल, एम.डी. मेडिसिन ,डॉ नितिन चौधरी मेडिकल ऑफिसर, डॉ. दर्शन चंद्रयान मेडिकल ऑफिसर. एवं अन्य स्टाफ उपस्थित था।

No comments:

Post a Comment